डेस्क : UP के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में टीचर राव दानिश की गोली मारकर हत्या हत्या कर दी गई। वे रात मे 10 बजे खाना खाकर टहलने निकले थे। AMU मे तैनात टीचर राव दानिश अपने दो अन्य साथियों के साथ मौलाना आजाद लाइब्रेरी की कैंटीन पहुंचे। तभी बाइक से आए दो अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने से कैंटीन में मौजूद छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बदमाशों ने टीचर को गोली मार दी। गोली टीचर के सिर में जा लगी। @aligarhpolice सीसी कैमरो की मदद से हत्यारो की तलाश मे जुटी है।
