
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दरभंगा स्थित अंगीभूत एमएलएसम कॉलेज के भौतिकी विभाग के तत्वावधान में 13-14 मार्च 2026 को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का होना सुनिश्चित हुआ है। आयोजन से संबद्ध विवरणिका का विमोचन कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी के द्वारा किया गया। मालूम हो कि एटॉमिक प्रोसेस लेजर, नैनो- मैटेरियल एंड टेरा- हर्ट्ज टेक्नोलॉजी फॉर ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन विषय पर विचार रखने के लिए देश व विदेश से विद्वान वक्ता, शोधार्थी शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य नेटवर्क की संकीर्णता और डाटा की उच्च गति पर विचार करना है। विवरणिका विमोचन के मौके पर सम्मेलन के अध्यक्ष सह -प्राचार्य डॉ शंभू कुमार यादव, उपाध्यक्ष डॉ एसएमएएच नोमानी, प्रो अशोक कुमार, सचिव डॉ भारतेंदु कुमार सह संयोजक डॉ वेदनाथ झा उपस्थित रहें। इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता एनपीएल, सीवीआरआर नई दिल्ली के डॉ मुकेश जेवरिया होंगे।