
दरभंगा। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मिलकर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सौंपा आग्रह पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबन्धन की सरकार को मिले फिर से नए जनादेश के बाद केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं में और तेजी लाई जा रही है। दरभंगा तथा मिथिला क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बिहार सरकार संकल्पित है। यहां के कई विकासात्मक परियोजनों के लिए यथाशीघ्र पहल करने के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से पहल करने के लिए आग्रह किया गया है। स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह बिहार सरकार के गृह मंत्री को उनके पटना स्थित आवास पर भेंट कर एक आग्रह पत्र सौंपने के बाद उपरोक्त बातें कही। इस मुलाक़ात के क्रम में सांसद डा ठाकुर ने श्री चौधरी को पाग अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया। सांसद ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बहुआयामी व्यक्तित्व का प्रखर राजनेता बताते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार के एक सहयोगी के रूप में मिथिला सहित बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है यही कारण है कि बिहार का विकास देश के स्तर पर एक उदाहरण के रूप में स्थापित हो रहा है। सांसद ने डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री, श्री चौधरी को दरभंगा से जुड़े दर्जनों विभिन्न विकास परियोजनाओं के संदर्भ में आग्रह पत्र दिया और दरभंगा में प्रगति यात्रा के क्रम मे सांसद के द्वारा दिए गए विभिन्न विकास परियोजनाओं से संबंधित मुख्यमंत्री को दिए गए विभिन्न पर मुद्दों के हो रहे क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने डिप्टी सीएम श्री चौधरी से दरभंगा एम्स निर्माण कार्यों में तेजी लाने,एम्स के दोनों तरफ फोर लेन सड़क दरभंगा में प्रस्तावित दरभंगा शहर में प्रस्तावित एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण ,दोनार गुमती संख्या-25 स्पेशल पर आरओबी निर्माण कार्य में तेजी लाने ,दरभंगा बस स्टैंड पुनर्विकास कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने दरभंगा शहर में ,प्रस्तावित मेट्रो परियोजना के संदर्भ में पहल को तेजी से क्रियान्वयन करने दरभंगा में प्रस्तावित इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने दरभंगा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम वुमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान को विकसित किए जाने तथा राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत राशि से निर्माण कार्य में तेजी लाने,दरभंगा शहर कबड़ाघाट स्थित मिथिला संस्कृत शोध केन्द्र को दिए दिए गए राशि से पुनर्विकास कार्यों में तेजी लाने दरभंगा शहर के तीन ऐतिहासिक पोखर-हराही,गंगासागर एवं दिग्घी के घाट का सौंदर्यीकरण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने अशोक पेपर मिल की भूमि पर उद्योग स्थापित किए जाने तथा इसके लिए वित्त विभाग से इसके लिए प्रस्ताव बनाए जाने कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाए जाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने मिथिला क्षेत्र के प्रमुख ऐतिहासिक तीर्थस्थलों को “मिथिला सर्किट” के माध्यम से विकसित किए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि दरभंगा में इन मुद्दों पर शीघ्र पहल करने की जरूरत है। उन्होंने दरभंगा की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए नए थाना भवन तथा पुलिस आधुनिकीकरण के लिए अनेक मुद्दों पर भी चर्चा किया।