डेस्क :बिहार सरकार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर है। इसी कड़ी में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री श्री लखेंद्र कुमार रोशन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया। इस समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक निर्धारित समय पर पहुंचाना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए।
