अन्य

संगठन को मजबूत करना और सरकार पार्टी में समनवय बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी : संजय सरावगी

भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष, संजय सरावगी अपना प्रभार ग्रहण करने सैंकड़ो वाहनों और हजारों समर्थको के साथ पटना रवाना

दरभंगा। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष, संजय सरावगी अपना प्रभार ग्रहण करने सैंकड़ो वाहनों और हजारों समर्थको के साथ पटना रवाना भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी प्रभार ग्रहण करने के लिए अपने दरभंगा आवास से निकल गए है। वार्ड पार्षद से नगर विधायक, मंत्री और अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का लम्बा सफर तय किया। पटना जाने वालों में उनके साथ करीब सैंकड़ो वाहनो के साथ सैंकड़ो कार्यकर्ता पटना के लिए निकल गए है। गुरुवार को अपने शास्त्री चौक स्थित आवास से पटना जाने से पहले पूर्व मंत्री रामसूरत राय सहित सुपौल, मुज़फ्फरपुर सहित कई जिलों के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मिथिला के पाग, चादर और मखाना का माला पहना कर स्वागत करते हुए रवाना किया। संजय सरावगी ने कहा उनका संगठन के लिए रोड मैप पर बोले संगठन को मजबूत बनाना सरकार और पार्टी के समनवय बनाना पहली प्राथमिकता होगी। साथ में राजू तिवारी, जितेंद्र ठाकुर, संगीत कूमार,सदर प्रखंड प्रमुख उदय कुमार सहनी,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा दरभंगा जीवछ सहनी, संगीत कुमार साह, कार्तिकेय कुमार,अंकुर गुप्ता,अंजनी निषाद, पददार कुमार, सपना भारती निषाद, लक्ष्मण कंस्कार,अर्जुन सहनी,गणेश महथा, अशोक नायक, मुन्ना कुमार, दीपक कुमार सहित दरभंगा सहित पूरे बिहार से विभिन्न जिलों से लोगो ने पटना पहुंचकर कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ ने इस ठण्ड और कोहरे में भी पहुंचकर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *