बिरौल/दरभंगा (राज कुमार झा) : कुनौनी निवासी 80 वर्षीय देवन मुखिया (पिता स्व. गुलेरी मुखिया) की 11,000 वोल्ट बिजली करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के तीन पुत्र—मदन मुखिया, कुशेस्वर मुखिया, अमरजीत मुखिया तथा दो पुत्रियाँ—मीरा देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना को लेकर ग्रामीण लक्ष्मण पोद्दार, त्रिवेणी मुखिया, मनोज शर्मा एवं चलित्र मुखिया ने बताया कि उक्त हाई वोल्टेज तार से पहले भी कई घटनाएँ हो चुकी हैं। इससे पूर्व इसी हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो चुकी है, बावजूद इसके विद्युत विभाग द्वारा कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई।

वहीं, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नियमानुसार मृतक के परिजनों को विभागीय अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।
