अन्य

बिहार प्रजापति (कुम्हार) समन्वय समिति के बैनर तले स्वर्गीय गोविंद पंडित के 15 वे पुण्यतिथि एवं प्रजापति ( कुम्हार ) संगठन के 35 वीं वर्षगांठ मनाया

 

दरभंगा डीएमसीएच के निकट मतरंजन तालाब स्थित रहमगंज में बिहार प्रजापति (कुम्हार) समन्वय समिति के बैनर तले स्वर्गीय गोविंद पंडित के 15 वे पुण्यतिथि एवं प्रजापति ( कुम्हार ) संगठन के 35 वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया। प्रजापति समाज के लिए कार्य करने वाले सदस्यों को माला चादर बहनाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति द्वारा एक शानदार समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति, दरभंगा जिला इकाई के जिलाध्यक्ष, रमेश पंडित की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर संगठन का 35 वा. स्थापना दिवस भी मनाया गया। पूर्व कोषाध्यक्ष,बि. कु.(प्र) स. स. के 35 वाँ स्थापना दिवस पर अतिथियों एवं कार्यक्रम में पहुंचे लोगो ने स्वर्गीय गोविन्द पंडित के 15 वे पुण्य तिथि के अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में कई कार्यकताओं को चादर माला पहनाकर एवं मोमेंटो व मेडल पहनाकर, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डॉ. राजेश कुमार पंडित, विशिष्ट अतिथि, डॉ सुनील कुमार थापर देत चिकित्सक, हर्ष नारायण पंडित, विधानस‌भा प्रत्याशी अंजु देवी ने भाग लिया। स्वर्गीय गोविन्द पंडित के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम शुरू की गई। विषय प्रवेश, मुकुल देव के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ राजेश कुमार पंडित ने स्वर्गीय गोबिंद पंडित के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने बताया स्वर्गीय गोविन्द पंडित का जीवन पर्यन्त कुमार समाज के विकास के लिए कार्य रहा है। उनके योगशन को भुलाया नही जा सकता है कुम्हार समाज के लोग हमेशा उन्हें याद रखेंगे। समिति के उपसचिव

शंभू पंडित ने कहा हमारे समाज के उर्जावान कार्यकतीओं मे विगत विधानसभा चुनाव में काफी उत्साह के साथ कार्य किया गया। जिससे हम लोगो को दरभंगा जिला में साकारात्मक परिणाम मिला है। यह स्वक है राजनीतिक दलों के लिए जो राजनीतिक दल कुम्हार समाज को दर किनार व नजरअंदाज कर चलेगा कुम्हार समाज उसे हाशिए पर पहुँचाने का कार्य करेगा। कार्यक्रम में स्वागतकर्ता मोहन पंडित, महेन्द्र पंडित मुन्ना पंडित, सत्यनारायण पंडित सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को मेडल एवं चादर पहनाकर सम्मानित किया गया। सत्यनारायण पंडित ने अपने सम्बोधन में सामाजिक एकता को बनाये रखने एवं शिक्षा के विकास पर बल दिया। राधे कृष्ण पंडित,उपेन्द्र सहदेव पंडित, जगदीश पंडित,सुबोध पंडित,मनोज पंडित,देवु पंडित,परमेश्वर पंडित, शोभा देवी,रंशु देखी,फूलकुमारी देवी, बिन्दु देवी,मीना देवी,मिनू देवी सहित अन्य ने संबोधित किया। मंच का संचालन रविन्द्र कुमार पंडित

एवं धन्यवाद ज्ञापन विवेक पंडित ने किया। कार्यक्रम में उत्तम पंडित कोषाध्यक्ष,तिरचित पंडित,संजीव पंडित,धीरज पंडित,उमेश पंडित, इलल पंडित,रूपेश पंडित, श्रवण पंडित,भिखारी पंडित,जनार्दन पंडित,कमल पंडित,राम कुमार पंडित, नन्द किशोर पंडित,रामअशीष पंडित,हरिमोहन पंडित,बबलू पंडित, चन्देश्वर पंडित,प्रमोद उछित शिवशंकर पंडित,निशान्त राज,पियूष राज,अभिषेक कुमार,देवी,मालती देवी,अंजु देवी सहित सैकड़ो लोगो एवं महिलाओ ने भी आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *