अन्य उत्तर प्रदेश गोरखपुर : अब भुना चना भी मिलावटी ! चमड़ा रंगनेवाला जहरीला औरामाइन केमिकल लगाकर बनाया जा रहा पीला-चमकदार ! Posted on December 17, 2025 Author admin Comment(0) https://newswatch.co.in/wp-content/uploads/2025/12/TWMate.com-96ddf9126db9582652dbc9e1aa7fda59.mp4 अब भुना हुआ चना भी मिलावटी आ रहा। गोरखपुर में 30 टन मिलावटी चना पकड़ा गया है। चमड़ा रंगने वाला औरामाइन केमिकल लगाकर चने को पीला और चमकदार बनाया जा रहा था। यह केमिकल प्रतिबंधित और जहरीला है। मां तारा ट्रेडर्स इस चने की 375 बोरी बेच भी चुका है।