अन्य

पल्स पोलियों अभियान जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन, अभियान 16 से 20 दिसम्बर तक चलेगा

दरभंगा। पल्स पोलियों अभियान जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन डीआईओ डॉ.अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने एक नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर सी.एच.सी. बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा यह अभियान 16 से 20 दिसम्बर तक चलाया जाएगा और इसके बाद एक दिन छूटे हुए बच्चो को खुराक के लिए दिया जायेगा। इस दौरान एक भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे, इसका पूरा ध्यान रखना है। उन्होंने आमजनों से जन्म से पांच वर्ष तक सभी बच्चो को पोलियो खुराक अवश्य पिलाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कोई भी बच्चा पोलियो के खुराक से वंचित नही रहे। साथ ही उन्होंने सभी जन प्रतिनिधि एवं अभिभावक से अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा पल्स पोलियो अभियान पांच दिनो तक चलाया जाएगा। जिला के सभी हाट बाजार,खाना बदोस और ईट भट्ठा पर दो बार अवश्य भ्रमण कर सुनिश्चित करना है कि कोई बच्चा छूटे नहीं। उन्होंने पदाधिकारियों से जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरुक करने का निर्देश दिया। डीआईओ डॉ.मिश्रा ने बताया पल्स पोलियों चक्र के तहत जिला के सभी प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 1742 टीम घर-घर,159 ट्रांजिट टीम,74 एक सदस्य ट्रांजिट टीम, 52 मोबाइल टीम और 638 सुपरवाइजर का प्रशिक्षण किया गया है।

बताया गया कि 135 सब डिपो बनाया गया है जहां से टीकाकर्मी वैक्सीन व आइस पैक उठाव और वापस करेंगे। अभियान के दौरान जन्म से पांच साल तक के 07 लाख 797 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा सघन अनुश्रवण, पर्यवेक्षण का कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक कार्य दिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी। कार्यक्रम में डीपीएम प्रभात राजू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.तारिक मंज़र,एसएमओ डॉ.शेखावत, यूनीसेफ के एसएमसी ओंकार चन्द एवं शहाबुद्दीन,पंकज झा, संजय चौहान,बीएचएम रेवती रमन,बीसीएम मनोज, एएनएम आशा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी बच्चे एवं आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *