
दरभंगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से दरभंगा नगर निगम के धाबा दल के द्वारा अनिल कुमार झा, धाबा दल प्रभारी दरभंगा नगर निगम के नेतृत्व में सोमवार को दरभंगा टावर चौक स्थित अभियान चलाया गया। इस चलाए जा रहे अभियान जिसमें सड़क किनारे दुकान लगाने वाले ठेला लगाने वाले गाड़ी लगाने वाले लोगों को फिर से सड़क से हटाया गया और माइकिंग की गई कि अगर अब दुकान या कुछ भी सड़क पर लगाए हुए पाया गया तो सीधा चालान काटा जाएगा। चालान काटा गया धाबा दल के पहुंचे छोटे-मोटे और दुकानदार हो या बड़े दुकानदार अपने सामानों को सड़क और नाला पर से हटाने लगे। धाबा दल प्रभारी, अनिल कुमार ने बताया सड़क पर अतिक्रमण कर लिए जाने से आए दिन लोगों को बड़ी-बड़ी जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यातायात बाधित न हो इसको लेकर लगातार जिला प्रशासन के आदेश पर अभियान चलाई जा रही है।कुछ गाडी और दुकानदारो के स्थानीय थाना की पुलिस के द्वारा चालान भी काटा गया है