
बिरौल/दरभंगा (राज कुमार झा) : बिरौल अनुमंडल में जल जमाव एवं जल निकासी की गंभीर समस्या को लेकर वर्तमान विधायक सुजीत कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जल संसाधन विभाग के लघु जल सिंचाई एवं जल निकासी विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान जल जमाव की समस्या पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई। विभाग द्वारा समस्या के समाधान हेतु तैयार किए गए प्रारूप को विधायक के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे शीघ्र ही संबंधित विभागों को अग्रसारित किया जाएगा ताकि कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
इस अवसर पर विधायक सुजीत कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं बिहार की एनडीए सरकार की जनहितकारी नीतियों के अनुरूप जल जमाव की इस गंभीर समस्या के स्थायी एवं प्रभावी समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि योजनाओं के धरातल पर उतरते ही आम जनता को शीघ्र राहत मिलेगी।
