मुजफ्फरनगर पुलिस एक मस्जिद पर गई। लाउडस्पीकर की आवाज तेज बताई। इस पर मौलाना इरफान व दरोगा विनोद चौधरी की बहस हो गई। CCTV में दारोगा, मौलाना को धक्के मारता दिखा। मौलाना ने पूरा प्रकरण बताते हुए ‘गर्दन काटने’ का बयान दे दिया। इस पर पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। हाथोंहाथ कोर्ट से जमानत मिल गई। इधर, दरोगा पर कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है।
