डेस्क :बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग ने देश के चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को घोषित आम चुनावों को खारिज कर दिया है और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर ‘हत्यारा फासीवादी’ गुट होने का आरोप लगाया है। हसीना की सत्ता से बेदखल होने के बाद पहली बार होने वाले संसदीय चुनाव 12 फरवरी को बांग्लादेश में होंगे। बयान में अवामी लीग ने देश की सर्वोच्च चुनाव संस्था को अवैध सरकार का अवैध चुनाव आयोग बताया। उसने कहा कि यूनुस सरकार “पारदर्शिता और निष्पक्षता” सुनिश्चित करने में विफल रही है, और साथ ही यह भी कहा कि चुनाव केंद्रित पार्टी अवामी लीग में बांग्लादेश की जनता के लिए खड़े होने की ताकत, साहस और क्षमता है।
