
दरभंगा। दरभंगा समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी, कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने बैठक में ऑनलाइन दाखिल-खारिज,परिमार्जन,अभियान बसेरा-2,आधार सीडिंग,लगान वसूली, लंबित दाखिल-खारिज आवेदन,भूमि विवाद निष्पादन, भू-समाधान पोर्टल, अपर समाहर्ता न्यायालय से संबंधित प्रकरणों तथा आंतरिक संसाधन संग्रहण की समीक्षा किया। जिलाधिकारी द्वारा लंबित सभी राजस्व संबंधी आवेदनों का 31 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से समाधान करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कोई भी पुराना लंबित आवेदन 31 दिसंबर के बाद नहीं रहना चाहिए। उन्होंने नए आवेदनों का 7 दिनों के भीतर निष्पादन करने को कहा गया उन्होंने निर्देश दिया नये प्राप्त आवेदनों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए डीसीएलआर सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
परिमार्जन से जुड़े आवेदन लंबित न रहें,कर्मचारियों के लॉगिन में परिमार्जन हेतु कोई भी आवेदन लंबित न रहे, अंचलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने डीसीएलआर को सभी रिवर्ट बैक आवेदनों की जांच करने का निर्देश दिया। अभियान बसेरा-2 के लंबित आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन।
अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पोर्टल पर लॉगिन में दर्ज आवेदनों का प्रतिदिन परीक्षण कर निष्पादन करें। अमीनों द्वारा दो मापी प्रतिदिन अनिवार्य,ई-मापी प्रणाली में लंबित कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार अमीनों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व एवं डीसीएलआर को सभी अंचलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। हल्का वाइज कैंप का आयोजन एवं राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश दिया हल्का-स्तर पर कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान एवं राजस्व संग्रहण को गति दी जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी राजस्व मामलों में पारदर्शिता, त्वरित कार्रवाई एवं जनसुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि आम जनता को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध हो सकें। बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर, संजीत कुमार, बिरौल एवं बेनीपुर के वरीय अधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी, कर्मचारी एवं अमीन उपस्थित थे।