अन्य

पूर्वी क्षेत्र अंतर – विश्वविद्यालय पुरुष वॉलीबॉल में लनामिवि 3- 0 से विजयी

दरभंगा। पूर्वी क्षेत्र अंतर- विश्वविद्यालय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025–26 का आयोजन बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर में 10 से 15 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने गुरुवार को बढ़िया मैच खेला। अटल बिहारी विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ से खेले मैच में लनामिवि की टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल और सटीक रणनीति के आधार पर 3–0 सेट से शानदार विजय प्राप्त की। टीम में गुलशन कुमार (मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मधुबनी), विश्वजीत कुमार राय (आर.बी.एस. महाविद्यालय,टेवाई), रोहन कुमार (मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,मधुबनी), आनंद राज (आर.बी.एस. महाविद्यालय, टेवाई), गोविंद कुमार (आर.सी.एस. महाविद्यालय,मंझौल), हिमांशु कुमार (ए.पी.एस.एम. महाविद्यालय, बरौनी), रौशन कुमार (मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,मधुबनी), मोनू कुमार (मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मधुबनी), अंकित कुमार (आर.बी.एस. महाविद्यालय, टेवाई), अंकुर कुमार (आर.बी.एस. महाविद्यालय, टेवाई), सुशांत कुमार (आर.बी.एस. महाविद्यालय, टेवाई), बिट्टू कुमार (ए.पी.एस.एम. महाविद्यालय,बरौनी), निहाल कुमार (एस.बी.एस.एस. महाविद्यालय, बेगूसराय), अमन कुमार (ए.पी.एस.एम. महाविद्यालय, बरौनी) ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए प्रर्दशन किया। टोली प्रबंधक डॉ. नंदकिशोर पंडित ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमारे खिलाड़ी अनुशासन, निष्ठा और लगन के साथ खेल रहे हैं। टीम के मुख्य प्रशिक्षक दंगल कुमार सिंह, प्रशिक्षक शुभम कुमार तथा सहायक प्रशिक्षक संतोष कुमार द्वारा मैच रणनीति बनाई गई।

इस जीत पर कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहनीय बताते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट सफलता की उम्मीद जताई।

खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए आगामी मुकाबलों में इसी लय और आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *