मुरादाबाद में 24 नवंबर को PNB की ATM उखाड़कर ले जानेवाले 5 बदमाश गिरफ्तार। बुर्का पहनकर आए। रस्सी का एक छोर ATM और दूसरा छोर गाड़ी से बांधा। गाड़ी स्टार्ट कर झटका मारकर सिर्फ 2 मिनट में ATM उखाड़ा। अब्दुल मतीन, तंजीम, हिफजुर रहमान, जुबैर खान, नरेश उर्फ फौजी गिरफ्तार हैं। हरियाणा में मेवात का नियामत उर्फ घोड़ा इस गैंग का सरगना है।
