डेस्क :बिहार विधानसभा चुनावों में गठबंधन की शानदार जीत के लिए मंगलवार को सत्तारूढ़ एनडीए के सभी सांसदों की एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी गई। बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए काम करने का निर्देश दिया। रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी क्षेत्रों में सुधारों पर ज़ोर दिया ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी इंडिगो के मौजूदा परिचालन संकट के कारण लोगों को हो रही परेशानियों के बीच आई है।
