‘अतिक्रमण हटाओ’ अभियान के बावजूद हालात में सुधार नहीं
अनुमंडल पदाधिकारी बोले- शीघ्र की जाएगी सख्त कार्रवाई
बिरौल/दरभंगा (राजकुमार झा) : बिरौल में बसों के अवैध ठहराव से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर पंचायत के ‘अतिक्रमण हटाओ’ अभियान के बावजूद हालात में सुधार नहीं दिख रहा है।
बिरौल का जीरोमाइल इलाका, जहाँ एक ओर बस पड़ाव पहले से निर्धारित है, वहीं दूसरी ओर पुलिस पोस्ट बिरौल के पास बसों का अवैध ठहराव लगातार परेशानी बढ़ा रहा है। इन अवैध स्टॉपेज के कारण सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पिछले दिनों नगर पंचायत बिरौल की ओर से ‘अतिक्रमण मुक्ति’ अभियान चलाया गया था। लेकिन, इस अभियान के बाद भी बसों का अनियंत्रित ठहराव नहीं रुका है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि दुकानों के सामने बड़ी गाड़ियाँ खड़ी रहने से ग्राहक तक नहीं पहुँच पाते, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है।
इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल ने कहा है कि जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से बस रोकने वाले चालकों के विरुद्ध चालान काटा जाएगा और क्षेत्र को पुनः अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

