डेस्क : दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस एक याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया गया है, जिसमें सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से भी जवाब मांगा है. इस मामले में अब 6 जनवरी को अगली सुनवाई होगी.
दरअसल पिछले दिनों SIR को लेकर जारी विवाद के बीच ऐसे दावा किया गया कि सोनिया गांधी का नाम भारतीय नागरिक बनने से पहले कथित रूप से मतदाता सूची यानी इलेक्टोरल रोल में दर्ज था. याचिकाकर्ता ने अदालत से मांग की है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाए और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो सोनिया गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
अदालत ने इस याचिका को गंभीरता से लेते हुए सोनिया गांधी और दिल्ली पुलिस, दोनों को नोटिस जारी कर उनका पक्ष जानना जरूरी माना है. अब इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख पर दोनों पक्षों से जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.
