
दरभंगा। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,कामेश्वर नगर परिसर में श्रद्धा और सम्मान का माहौल देखने को मिला। परिसर स्थित उनकी प्रतिमा के सामने दीपोत्सव का आयोजन किया गया। प्रतिमा स्थल को सैकड़ों दीपों से सजाया गया, वहीं प्रतिमा के नीचे जय भीम लिखे दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, प्रोफेसर एवं विश्वविद्यालय के कर्मी उपस्थित थे। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मौजूद प्रोफेसरों ने कहा अंबेडकर का संघर्ष और चिंतन भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव है। आज के दिन हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। छात्रों ने कहा यह दीपोत्सव अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का प्रतीक है। उन्होंने कहा बाबा साहेब ने जिस समतामूलक समाज की कल्पना की थी, उसे साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर पप्पू कुमार राम,अमित कुमार,अभिवक्ता अरविंद कुमार राम,डॉ राजेश राम, डॉ नर्गिस परवीन,दिलीप बैठा, गोविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में जय भीम के नारों से वातावरण गूंजता रहा। श्रद्धांजलि सभा शांतिपूर्ण एवं भावुक माहौल में सम्पन्न हुई।