अन्य उत्तर प्रदेश

अमेठी : मौलाना ने 15 साल की बच्ची के साथ किया रेप, मां ने आरोपी को कोड़े से पीटा

डेस्क : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) से एक बहुत ही परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला मौलाना को बार-बार कोड़े से मार रही है. मौलाना पर नाबालिग बच्ची के साथ रेप का आरोप है. मौलाना की पहचान हसीब के तौर पर हुई है, जो एक मदरसा टीचर है और वायरल क्लिप में वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता दिख रहा है. यह घटना जामो पुलिस स्टेशन इलाके की बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू कर दी गई है और अधिकारी इसमें शामिल लोगों की पहचान और सही जगह का पता लगाने में लगी है. सामने आए वीडियो में महिला उस आदमी का पीछा करती है और 11 बार कोड़े से मारती है, साथ ही गालियां भी देती है. क्लिप में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तुमने 15 साल की लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका रेप किया. मेरे पास सबूत है. अपना जुर्म कबूल करो, नहीं तो मैं तुम्हें मार डालूंगी.” आरोपी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. एक दूसरी महिला ने पूरी घटना को मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया.

आरोपी की पहचान बहमरपुर ग्राम पंचायत के एक मदरसे के टीचर मौलाना हसीब के तौर पर की गई थी, आरोपी के खिलाफ कुड़वार पुलिस स्टेशन में पहले भी उसके खिलाफ कंप्लेंट दर्ज है. जिले के सभी मदरसों और टीचरों की जांच करने की भी मांग की, और कहा कि “मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित नहीं हैं.”

जामो पुलिस स्टेशन इंचार्ज विनोद सिंह ने कहा कि अधिकारी अभी उस महिला की पहचान करने में लगे हैं, जो जामो शहर में एक दुकान चलाती है, और मौलाना, जो अमेठी का नहीं माना जाता है, की पहचान करने में लगे हैं. जांच पूरी होने के बाद ही FIR दर्ज की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *