मुजफ्फरपुर : सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित अभिनव फाउंडेशन के तत्वावधान में आज शॉल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शॉल वितरण चैपमैन स्कूल के पूर्व प्राचार्य एवं समाजसेवी राकेश रंजन के सौजन्य से किया गया. यह कार्यक्रम फाउंडेशन के संस्थापक अनिल कुमार अनल के नेतृत्व में बड़ी कोठिया स्थित अरुण राज के आवास पर आयोजित किया गया. इसके तहत 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के बीच ठंड से बचाव के उद्देश्य से शॉल का वितरण किया गया.
शॉल वितरण कार्यक्रम में राकेश रंजन, अनिल कुमार, शेखर शुभम, कुणाल श्रीवास्तव, अरुण राज, रविन्द्र राय एवं जगदीश भट्ट आदि ने भी सहभागिता की.