



दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के द्वारा डीएमसी ऑडिटोरियम में नेटकॉन 72 के ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में इस राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने मे जमीनी स्तर से लेकर उपर के स्तर तक जिन लोगो ने साथ निभाया उन सभी को शनिवार को डीएमसीएच ऑडिटोरियम में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरभंगा के सांसद, डा. गोपाल जी ठाकुर, बिशिष्ठ अतिथि, केवटी विधायक, डॉ. मुरारी मोहन झा की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुई साथ ही में दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या, प्रो. डॉ. अल्का झा मौजूद थी। मौके पर सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने आयोजको डॉक्टरो को बधाई दी एवं नेटकॉन 72 कार्यक्रम आयोजित करने पर डीएमसीएच ही नहीं बल्कि पूरे मिथिलावासियो के लिए गर्व की बात बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन, नेटकॉन 72 के ऑर्गेनाइजिग सेक्रेटरी, डॉ गौड़ी शंकर झा, डॉ अर्चना गौतम और डॉ अमीर अली के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष, प्रो. डॉ. एस के कर्ण के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एनाटॉमी विभाग के डॉ सुबोध कुमार,डॉ सीमा तब्बसुम़,डॉ राधिका रमन,डॉ के के मिश्रा,डॉ रश्मी कुमारी, डॉ पल्लवी प्रियवादिनी, डॉ अमोद, डॉ प्रणय,डॉ कुंदन एव्ं सभी पी. जी. छात्र छात्राऐं उपस्थित थे। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, डॉ गौड़ी शंकर झा शामिल है और सम्मानित होने वालो में प्रो. डॉ. यू. सी. झा, विभागाध्यक्ष मेडिसीन डिपार्टमेंट,प्रो डॉ संजय झा,विभागाध्यक्ष रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट, प्रो. डॉ विजय सिंह,विभागाध्यक्ष फिजियोलोजी डिपार्टमेंट को पूरे विभाग के तरफ से नेटकॉन 72 को भरपूर सहयोग देने के वास्ते सम्मानित किया गया। डॉ रिज़वान अहमद, ई. एन.टी. डिपार्टमेंट को भी सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब दरभंगा के द्वारा भरपूर सहयोग करने के वास्ते प्रमुख एवं वरिष्ठ सदस्य को सम्मानित किया गया। जिसमे रोटेरियन एस भी गुप्ता, रोटेरियन, डॉ. बी. के. मिश्रा और रोटरियन डॉ. आर. आर. प्रसाद को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर नेटकॉन 72 कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिग सेक्रेटरी, डॉ गौड़ी शंकर झा कहा नेटकॉन 72 कार्यक्रम की सफलता में आप सभी का धन्यवाद करता हूँ जो यहां आज उपस्थित है या नहीं है सभी के सहयोग और योगदान से यह संभव हुआ है। सम्मान कार्यक्रम में मिडियाकर्मीयो को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रमन जी प्रमुख सफाई कर्मचारी,दीपक, गयासुद्दीन,वरुण, रूपक,अमन, प्रभात,सचिन को उनके सहयोग के लिए पुरुस्कृत किया गया। डॉ. नायडू,डॉ चन्दन झा,डॉ अभिषेक को भी सम्मानित किया गया।