अन्य

अखिल भारतीय मिथिला संघ दरभंगा के द्वारा संघ के अध्यक्ष, विनय कुमार झा ( संतोष झा ) की अध्यक्षता में महाराजा कामेश्वर सिंह की 118 वी. जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

दरभंगा। दरभंगा के महाराजाधिराज डॉ, सर कामेश्वर सिंह के 118 जयंती दिवस के अवसर पर जी एम रोड स्थित होटल सितायन के सभागार में अखिल भारतीय मिथिला संघ (रजि.) दरभंगा द्वारा संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा संतोष झा की अध्यक्षता में जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा महाराज अधिराज कामेश्वर सिंह के तरह दानवीर देश में कोई जमींदार या राजा नहीं हुए। 1962 में जब भारत चीन की लड़ाई हुई थी तब देश की आर्थिक स्थिति जर्जर हो चुकी थी। और उस समय दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह ने 15 मन सोना देश को दान में दिया था। शिक्षा के क्षेत्र में देश में सभी विश्वविद्यालयों को दरभंगा हाउस बनाकर दान में दिए थे। उन्होंने बताया कोलकाता, विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, बीएचयू विश्वविद्यालय के सबसे बड़े दान कर्ताओं में कामेश्वर सिंह का नाम आता है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भवन और 360 एकड़ जमीन दान में महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह के द्वारा दिया गया था। वही उद्योग के क्षेत्र में भी कई कंपनी एवं फैक्ट्री कामेश्वर सिंह के द्वारा लगाए गए। जिसमें सकरी चीनी, लोहत चीनी मिल, मुक्तापुर जूट मिल, कटिहार जूट मिल, हायाघाट स्थित अशोक पेपर मिल, दरभंगा का सबसे बड़ा अस्पताल डीएमसीएच, दरभंगा हवाई अड्डा, महाराज के द्वारा बनवाया गया था। आज उनकी जयंती समारोह के अवसर पर उपस्थित सदस्यों एवं समाजसेवियों ने उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्प अर्पित किया। जयंती समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने महाराज कामेश्वर सिंह के तैलयचित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर संघ के महासचिव , सुरेंद्र नारायण मिश्र, मुखिया महासंघ के अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव,पवन कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष,रामनाथ पंजीयार, प्रवक्ता,रौशन कुमार झा, दिनेश गंगनानी,छात्र नेता, दीपक झा, सरद कुमार सिंह,बिभूति झा, पंकज कुमार, आशुतोष कुमार झा, समर झा, गोविन्द महतो, गणेश मंडल, संदीप कुशवाहा,राघवेंद्र कुमार झा,मनोज कुमार चौधरी, राजू कुमार, विजय पासवान,अजित चौधरी बिट्टू , हुसैन मंसूरी सहित अन्य मिथिलावासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे संघ के प्रवक्ता, रौशन कुमार झा के द्वारा आए हुए सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *