दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा 26 नवंबर बुधवार को को मनिगाछी थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पंजी जैसे दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी, केस डिस्पोजल, दैनिकी पंजी, ओ०डी० पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार के पंजियों का बारीकी से जांच किये गये। निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष एवं वहाँ उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी/पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया। कांड में अविलंब गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश। थाना में संधारित पंजीयों, लंबित कांडों की समीक्षा की गई तथा अनुपालन हेतु कतिपय निर्देश दिए गए। पी सी के समीक्षा में समन, BW, NBW, इश्तिहार और कुर्की पंजी की समीक्षा की गई और लंबित समन BW, NBW, का प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर तामिला का निर्देश दिया गया। इश्तिहार और कुर्की का प्राप्ति के 03 दिनों के अंदर तामिला का निर्देश दिया गया। साफ-सफाई एवं सुव्यवस्थित ढंग से रख रखाव हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।