कानपुर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र क़े मटियामऊ गांव के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रास्ते में निर्माणाधीन पुल से नीचे खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे अमिलिहा चांदी के रहने वाले बाइक सवार अधेड सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन दोनों को अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में लाए लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद अधेड को मृत घोषित कर दिया। अमिलिहा चांदी गांव के रहने वाले बावन साल के मन्नालाल गांव के ही पैतालीस साल के रामजी पुत्र भोला के साथ मटियामऊ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
वहां से रविवार रात करीब 11 बजे के बाद दोनों बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार बाइक मटियामऊ के नजदीक निर्माणाधीन पुल के पास अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी ।दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर वहां पहुंचे परिजन डायल- 112 पर सूचना देने के बाद दोनों को अकबरपुर के एक निजी अस्पताल लाए। यहां मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद मन्नालाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि रामजी को गंभीर हालत में भर्ती कर उपचार शुरू किया। मन्नालाल की मौत से वहां कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी भानुमती बदहवास हो गई,जबकि पुत्र चंद्र शेखर, राम सिंह व परिजन बिलख उठे। चौकी प्रभारी रुरवाहार जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरने से हादसा होने की बात सामने आई है। शव का पोस्टमार्टम कराने क़े बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।
