डेस्क :NCR और आस-पास के इलाकों में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने शनिवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में बदलाव करके पूरे नेशनल कैपिटल रीजन में प्रदूषण कंट्रोल के उपायों को और सख्त कर दिया है। यह फैसला तब आया है जब दिल्ली की एयर क्वालिटी अभी भी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बनी हुई है। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) पूरे NCR के लिए एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम है, जो दिल्ली के लिए एवरेज डेली AQI लेवल और मौसम के अनुमानों पर आधारित है।
