डेस्क : दुबई एयर शो में शुक्रवार को तेजस फाइटर जेट हादसे में मारे गए विंग कमांडर नमन स्याल के पिता जगन नाथ स्याल को हादसे की सूचना सबसे पहले यूट्यूब के जरिये मिली। वह एयर शो देखने के लिए वीडियो स्कॉल कर रहे थे, तभी उन्हें तेजस क्रैश की रिपोर्ट दिखी। इसके बाद उनकी दुनिया बदल गई।
