दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान कुछ छात्र विरोध-प्रदर्शन करने लगे. कुछ छात्र अचानक समारोह के मुख्य गेट की ओर बढ़ने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. हालांकि, छात्र कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे. देखते ही देखते पुलिस व छात्रों के बीच भिड़ंत हो गयी. मामला बिगड़ते देख पुलिस ने छात्र संगठन के नेताओं सहित कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया. सभी को हिरासत में लेकर विश्वविद्यालय थाना पर लाया गया. छात्रों का कहना था कि वे अपनी मांगों को राज्यपाल को सौंपना चाहते थे. विवि प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने उन्हें राज्यपाल के पास जाने से रोक दिया.
