हरियाणा

बाल कल्याण परिषद के प्रधान उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आज शनिवार को संपन्न हो गया।  

करनाल, 19 अक्तूबर।    बाल हित सर्वोपरि के उद्देश्य पूर्ति हेतु बाल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आज शनिवार को संपन्न हो गया।  
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती ने बताया कि 14 अक्तूबर से 19 अक्तूबर 2024 तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में समूह नृत्य, एकल नृत्य, क्लासिकल एकल नृत्य, क्विज, स्केचिंग ऑन दी स्पॉट, रंगोली,थाली पूजन/कलश डेकोरेसन, डेक्लामेसन, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग, फनगेम, पोस्टर मेकिंग, वन एक्ट प्ले/थिएटर प्ले, फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज़, देश भक्ति समूह गायन, एकल गायन, दिया-कैंडल ड़ेकोरसन, हैण्ड-राइटिंग आदि प्रतियोगिताओ के 39 ग्रुपों में लगभग 3500 बच्चो ने भाग लिया। उन्होंने इन प्रतियोगिताओ के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले निर्णायक मंडल के प्रतिभाशाली सदस्यों तथा बच्चो कि तैयारियो में अपना महती योगदान देने वाले शिक्षकों का विशेष धन्यवाद किया।     उन्होंने बताया कि समूह नृत्य, क्लासिकल एकल नृत्य, देश भक्ति समूह गायन, स्केचिंग ऑन दी स्पॉट प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। जिला-स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ही आगे मंडल-स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।  आज आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में  लवीश, शिवाली, रीति,  मुस्कान,  सुनीता पसरीचा, परवीन शर्मा, अंजू शर्मा,  निधि,  सुभाष चंद,  कर्मबीर हरी,  हरजिंदर कौर आदि शामिल रहे तथा मंच संचालन भारत भूषण, संस्कृत प्रवक्ता एवम् प्रख्यात राज्य कवि व  रजनीश चोपड़ा आजीवन सदस्य ने किया।  इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद् का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।   आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहें:-  -देश भक्ति समूह गायन ग्रुप 4 में प्राची व ग्रुप डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन प्रथम तथा चित्राक्षी व ग्रुप संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल,करनाल द्वितीय रहे। -समूह नृत्य ग्रुप 3 में कीर्ति व ग्रुप ओ पी एस विद्या मंदिर सेक्टर 13, प्रथम, जिया नारंग व ग्रुप दयाल सिंह पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच द्वितीय, अनुष्का व ग्रुप आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल तृतीय, श्रुति व ग्रुप एम एम इंटरनेशनल स्कूल असंध, एवम् एकमदीप व ग्रुप जे पी एस अकादमी असंध संयुक्त रूप से चतुर्थ रहे।  -एकल क्लासिकल नृत्य ग्रुप 3 में नव्या कक्षा 9 आर पी एस प्रथम, आद्द्या गोयल कक्षा 9 सेंत थ्रेसा कान्वेंट स्कूल द्वीतीय, मिष्टी कक्षा 9 संत निक्का सिंह ज़रिफा फार्म तृतीय, मेघना कक्षा 10 दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 तथा एन्दवी सिंह कक्षा 10 दयाल सिंह मेन ब्रांच संयुक्त रूप से चतुर्थ रहे।  -स्केचिंग ऑन दी स्पॉट ग्रुप 2 तम्न्या कक्षा 8 दयाल सिंह सेक्टर 7 प्रथम, द्रिशंत शर्मा कक्षा 8 आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, कार्तिक कल्याण कक्षा 8 एस डी मारुती नंदन विद्या मंदिर निलोखेरी तृतीय, तथा केशवी कक्षा 8 राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल टाउन चतुर्थ ग्रुप 3 में कुनाल सिंह कक्षा 9 दयाल सिंह सेक्टर 7 प्रथम, रितिका कक्षा 10 दयाल सिंह सेक्टर 7 द्वितीय, राघव सिंगला कक्षा 9 आर एस स्कूल तृतीय तथा अंशुमन शर्मा कक्षा 9 जे पी एस अकादमी असंध एवम् ग्रुप 4 हरमन कौर कक्षा 12 ओ पी एस विद्या मंदिर सेक्टर 13 प्रथम, लोकनाथ कक्षा 12 पी एम श्री वरिष्ठ माध्यमिक रेलवे रोड, करनाल द्वितीय, सारिका कक्षा 12 संत निक्का सिंह मॉडल टाउन तथा आदित्य कक्षा 12 ऋषि कुल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घरौंडा चतुर्थ रहे।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *