एनएसएस स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स ने दीक्षांत समारोह स्थल-स्टेडियम में किया पूर्वाभ्यास

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के 21 नवंबर, 2025 को आयोजित होने वाले 11वें दीक्षांत समारोह में स्थानीय महाविद्यालयों के 40 एनएसएस स्वयंसेवक अपने 05 पदाधिकारियों के साथ तथा 60 एनसीसी कैडेट्स अपने 05 पदाधिकारियों के साथ कार्यस्थल डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में प्रातः काल से आयोजन समाप्ति तक सहयोग करेंगे। सभी 100 छात्र-छात्राओं को आज क्रमशः एनएसएस प्रतिनियुक्ति समिति के संयोजक एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया तथा एनसीसी प्रतिनियुक्ति समिति के संयोजक एवं पीजी एथलेटिक्स के अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय के निर्देशन में स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया गया।

एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी- सी एम कॉलेज के डॉ सुधांशु कुमार, मारवाड़ी कॉलेज की डॉ सुनीता कुमारी, मिल्लत कॉलेज की डॉ सोनी शर्मा, एमआरएम कॉलेज की डॉ अनुपम प्रिया तथा के एस कॉलेज के डॉ अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया, जिन्हें पूर्ण अनुशासन में रहकर सहयोग करने का निर्देश दिया गया। उन्हें स्टेडियम के अंदर की व्यवस्थाओं एवं दीक्षांत के महत्वों पर विस्तार से जानकारी देते हुए स्टेडियम के गेट नंबर-1, 2, 3, 4 एवं 6 तथा मुख्य पंडाल पर ड्यूटी आवंटित की गई। साथ ही बताया गया कि किस गेट से किनका किस आधार पर प्रवेश होगा।

एनसीसी कैडेट्स की प्रतिनियुक्ति समिति की संयोजिका डॉ प्रियंका राय ने बताया कि डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अभय सिंह, डॉ संगीता कुमारी, प्राची भारती और नीलम सेन के नेतृत्व में सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज एवं एमआरएम कॉलेज से कुल 60 कैडेट्स ने डॉ नागेन्द्र स्टेडियम में दीक्षांत समारोह से पूर्व अभ्यास किया, जिसका विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी सर ने निरीक्षण किया और सराहना की।
