डेस्क :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। बुधवार को पटना में पार्टी विधायकों की एक आंतरिक बैठक में यह फैसला लिया गया। यह फैसला हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत के कुछ दिनों बाद लिया गया है। वहीं, आज एनडीए के विधायकों की भी बैठक होगी जिसमें उन्हें गठबंधन का नेता चुना जाएगा। जद(यू) नेता ने बताया कि कुमार शाम को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करेंगे और उनसे नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध करेंगे।
