बुलंदशहर में दो दिन पहले एक बदहवास युवती DIG कलानिधि नैथानी की गाड़ी के सामने आई. उसे रोकने के लिए थाने की फौज लगी थी. युवती को देखकर DIG ने फरियाद सुनी और एक्शन का आदेश दिया. युवती से रेप के दो फरार आरोपी गिरफ्तार हैं और थानेदार लाइन हाजिर. थानेदार के खिलाफ जांच भी शुरू हुई है.
