
दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा शहरी विधानसभा से विधानसभा सदस्य के रूप में कुल 97,453 मत प्राप्त कर 24,593 मतों के अंतर से विजय के बाद चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी, निर्वाची पदाधिकारी, राकेश कुमार गुप्ता के हाथो जीत का प्रमाण-पत्र लिया। उन्होंने कहा आप सभी ने लगातार छठी बार मुझे अपने जनप्रतिनिधि के रूप में जो अपार समर्थन और आशीर्वाद प्रदान किया है, उसके लिए मैं दिल से आप सभी मतदाताओ का बहुत आभारी हूँ। अपार मतो से विजय बनाया है यह जीत दरभंगा के जनता की जीत हुए है. श्री सरावगी ने कहा हर पल जनता के बिच हर बुलावे पर पहुंचना और हर सुख देख मे मौजूद रहे है। हमें सभी जाति, धर्म के लोगो का वोट विकास के नाम मिला है और जो विश्वास बनाए रखा है उसे टूटने नहीं दिया जाएगा। दरभंगा का सर्वांगीण विकास होता रहे यही मेरा संकल्प है और मैं सदैव इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहूँगा। पुनः आप सभी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। उनके शास्त्री चौक स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है लोग पहुंचकर उन्हें सम्मानित कर बधाई दे रहे है और एक बार फिर से नई सरकार में मंत्री बनाए जाए मांग किया। मौके पर राजू तिवारी, जिलाध्यक्ष, डॉ आदित्य नारायण मन्ना, संतोष कुमार, पोद्दार जी, वार्ड 35 से संतोष कुमार, हुसैन मंसूरी, अविनाश कुमार जदयू नेता माधव झा सपना भारती निषाद सहित सैकड़ो एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं संजय सरावगी को पाग, चादर माला पहनाकर, और बुके देकर बधाई दी और बनने वाली सरकार में फिर से मंत्री बनाया जाए ख़ुशी के साथ लोगो ने संजय सरावगी और एनडीए की जीत की खुशी का इजहार किया।