
दरभंगा। जिला के सभी 10 विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार चुनाव जीत गए है। लगातार पांच बार के विधायक और एक बार मंत्री रहे। एनडीए बीजेपी से प्रत्याशी संजय सरावगी छठी बार चुनाव जीतकर लगाया छका सिकसर सौर्ट लगाया। छठी बार विधायक चुने जाने पर संजय सरावगी ने कहा यह मेरे लिए हमारे नगर की जनता का विश्वास और प्यार के रूप में हमें यह जीत मिली है। लोगों ने विकास और विकास के काम को जारी रखने के लिए एनडीए मतदान किया है, और सभी जाति धर्मों का हमें वोट मिला है जिसके बाद इस बार हम बहुत ज्यादा वोटो से जीते है। बिहार की जनता के मतदान का प्रतिशत भी रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा रहा। लोग आप छलावा और झूठी बातों में नहीं आने वाली है। विकास की सरकार को लोगों ने एक बार फिर चुना है। हमने जो काम किया और काम के बदले हमें अपना वोट के रूप में मजदूरी दी है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में संजय सरावगी को 84144 वोट पर मिले थे.. वहीं महागठबंधन के राजद से उम्मीदवार रहे अमरनाथ गामी को 73505 वोट मिले थे। वहीं वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में इस बार संजय सरावगी को 96927 वोट मिले जबकि महागठबंधन से वीआईपी के उम्मीदवार उमेश सहनी को 72502 वोट मिले। 24425 वोटो से एक बार फिर छठी बार जीत दर्ज करने में नगर विधायक सह मंत्री, संजय सरावगी सफल रहे। जन सुराज के उम्मीदवार आरके मिश्रा को मिले कुल 11773 लोगो के वोट और तीसरे नंबर पर रहे। पिछले बार एनडीए 10 में 9 चुनाव जीत पाए थे। दरभंगा ग्रामीण से रजत के ललित यादव चुनाव जीते थे। लेकिन इस बार 10 में 10 सीट पर एनडीए की जीत हुई है। ललित यादव से सीधे मुकाबले जदयू के उम्मीदवार ईश्वर मंडल 18382 वोटो से चुनाव जीते इन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार में जीत दर्ज कराया। कई बार के विधायक रहे ललित यादव को चुनाव हराकर जदयू से ईश्वर मंडल विधायक बन गए। जाले से विधायक जीवेश मिश्रा और एक बार फिर अपनी जीत दर्ज किया। वें 13565 वोटो से चुनाव की जीत दर्ज की है. केवटी एनडीए बीजेपी के उम्मीदवार डॉ मुरारी मोहन झा द्वारा विधायक चुने गए। जिनका सीधा मुकाबला महागठबंधन के डॉ. फराज फातिमा से था। एनडीए जदयू के उम्मीदवार बेनीपुर के दोबारा विधायक बने प्रो. विनय कुमार चौधरी को 14059 वोट से जीते, हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से रामचंद्र प्रसाद, 11839 वोट से जीत दर्ज किया , गौरा बौराम से सुजीत कुमार 8061, अलीनगर से मैथिली ठाकुर 11730 वोटो से चुनाव जीत गई है। बहादुरपुर के विधायक सह मंत्री बहादुरपुर से मदन सहनी एक बार फिर विधायक चुने गए। उन्होंने यह चुनाव 12011 वोटो से अपनी जीत दर्ज की है। कुशेश्वरस्थान से निर्दलीय उम्मीदवार अतिरेक कुमार ने 36441 वोट से चुनाव जीते। लोगों का अपने-अपने उम्मीदवारों के विजय होने पर लोगो व कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर स्वागत किया। शास्त्री चौक स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मौके पर राजू तिवारी, जिलाध्यक्ष, डॉ आदित्य नारायण मन्ना, संतोष कुमार, पोद्दार जी, वार्ड 35 से संतोष कुमार, हुसैन मंसूरी, अविनाश कुमार सहित सैकड़ो एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं संजय सरावगी को पाग, चादर माला पहनाकर, और बुके देकर बधाई दी और बनने वाली सरकार में फिर से मंत्री बनाया जाए ख़ुशी के साथ लोगो ने संजय सरावगी और एनडीए की जीत की खुशी का इजहार किया।