

दरभंगा। जन सुराज के दरभंगा नगर से प्रत्यासी आर के मिश्रा अपनी मांगो को लेकर दरभंगा टावर चौक पर महात्मा गाँधी के प्रतिमा के बगल में बैठकर अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुबह 8 बजे से अनशन शुरू किया। दो आदमी के साथ शुरू हुई अनशन लोग आते गए और अनशन पर उनके साथ बैठते गए। अनशन सुबह 8 से शुरू हुई जो रात 8 बजे तक रहे। सुबह की पहली किरण के साथ आर के मिश्रा ने अपने दिन की शुरुआत किया।
उनका मुख्य मांग नगर थानाध्यक्ष, अरविन्द कुमार पर कार्यवाही और उन्हें हटाने को लेकर इस अनशन पर बैठकर मांग कर रहे है। महात्मा गाँधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अनशन पर बैठे आर के मिश्रा लगातार गीता का पाठ कर रहे थे। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में उन्होंने कहा नगर थाना प्रभारी को बचाने में कई आलाधिकारी से लेकर पटना के एक नेता सहित अन्य शामिल है। विधायक के घर पर हर रोज हाजिरी लगाने वाले पदाधिकारी चुनाव कार्य देख रहे हैं. इसे निष्पक्षिता की कम उम्मीद की जा सकती है. श्री मिश्रा ने कहा प्राथमिक की दर्ज करने के कई दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई को लेकर हमने लिखित आवेदन दिया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मजबूर होकर हमें आज अनशन पर शांतिपूर्ण बैठना पड़ा और लगभग 2 महीने से लापता बच्चे की भी सकुशल बरामद की अब तक नहीं हो पाई है.. इसके बाद मैं अनशन पर बैठने के लिए मजबूर हो गया.
उनके साथ सौरभ ओझा,प्रियंका झा, विनय कुमार झा उर्फ़ संतोष झा,संतोष मिश्र,सुरेंद्र नाररायन मिश्र,अविनाश झा,पवन चौधरी,देवानंद झा,विपुल कुमार सिंह,राजीव झा,मनीष कुमार,प्रत्यूष पूर्वे, प्रतिभा सिंह,सुशील चौपाल,गगन कुमार यादव,बिल्टू सहनी, रंजीत शर्मा,कौशल किशोर,सदानंद झा, राजेश कुमार साहू,कृष्ण कुमार मिश्र,धीरेंद्र झा, गुंचा रानी,राजन प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.