मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटलों में लापरवाही के कई मामले सामने आते है. लेकिन अब क्लिनिक और निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की ओर से भी मरीजों के साथ इलाज में भी लापरवाही की जा रही है. जिसके कारण उनकी मौतें हो रही है. राज्य में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना मुरादाबाद में सामने आई है.
डॉक्टर पर आरोप है की इस झोलाछाप डॉक्टर के कारण गलत इलाज करने की वजह से एक महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद महिला के परिजनो ने पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा किया और इसके बाद डॉक्टर के घर पर और क्लिनिक पर जमकर पथराव किया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की लोग इस डॉक्टर के घर के बाहर पहुंचकर पत्थर बरसा रहे है.