डेस्क :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत पर विश्वास जताया और लोगों को आगाह किया कि अगर लोग 11 नवंबर को होने वाले बिहार चुनाव के दूसरे चरण में कमल (भाजपा पार्टी का चुनाव चिन्ह) या तीर (जदयू पार्टी का चुनाव चिन्ह) दबाने से भटके तो कुख्यात जंगल राज की वापसी हो सकती है। बिहार के जमुई में शाह ने लोगों से कहा कि अगर आप ज़रा सी भी चूक करते हैं और कमल या तीर के निशान से थोड़ा भी भटकते हैं, तो जंगल राज एक बार फिर लौट आएगा। क्या जमुई जंगल राज चाहता है
