ग्रामीण विधानसभा में बदलाव होना तय, दरभंगा ग्रामीण विधानसभा की जनता बदलाव करने को तत्पर,ग्रामीण विधानसभा में लाठीतंत्र पर भारी पड़ेगा जनता : डा गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा में बदलाव करने के लिए जनता तत्पर है। इस विधानसभा में जनता के उत्साह से साबित होता है कि यहां बदलाव की आंधी चल रही है तथा तीस वर्षों से सत्ता पर काबिज लाठीतंत्र पर जनतंत्र भारी पड़ेगा।
भाजपा के स्टार प्रचारक तथा स्थानीय सांसद डा गोपाल जी ठाकुर जी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक पंचायतों तथा टोले मुहल्ले में एनडीए गठबन्धन के उम्मीदवार ईश्वर मंडल के पक्ष में सघन जनसंपर्क अभियान चलाने के क्रम में उपरोक्त बातें कही।
सांसद डा ठाकुर ने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के टोले मुहल्ले में युवाओं तथा महिलाओं के बीच ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में अराजक माहौल के लिए राजद को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि सांसद के रूप में उन्होंने यहां विकास के लिए किए गए विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन के रूप में सकरी स्टेशन का नवीनीकरण, दर्जनों बड़े बड़े पुल पुलियों तथा सड़कों की परियोजना चल रही है लेकिन स्थानीय विधायक राजद के होने के कारण विकास कार्यों को प्रभावित किया जाता है जिसके निदान के लिए यहां एनडीए का जनप्रतिनिधि होना आवश्यक है
सांसद डा ठाकुर ने लोगो से भारी मतों से तीर छाप पर मुहर लगाने की अपील की।
इस जनसंपर्क अभियान में लोजपा नेता प्रदीप ठाकुर मुखिया मदन यादव राजीव कुशवाहा चंदन झा रीना देवी आदि मौजूद थे ।