


दरभंगा। बहादुरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे समाजसेवी एवं प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार पासवान उर्फ गुरु जी के समर्थन में आए डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पौत्र एवं भारतीय बहुजन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीमराव यशवंत राव अंबेडकर मिथिलांचल की धरती पर पहली बार पधारे। उन्होंने घोषणा की 4 नवंबर 2025 को एक विशाल रोड शो का आयोजन किया जाएगा,जो पुरखोपट्टी अंबेडकर चौक से आरंभ होकर डरहार,ओझोल,तरलही,डीलाही,नरदरिया,मखनाही होते हुए पौड़िया चौक पर संपन्न होगा। संवाददाता सम्मेलन के दौरान भीमराव यशवंत राव अंबेडकर ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है,इसे सुधारना समय की मांग है। राज्य में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जहां हर गरीब का इलाज निशुल्क हो और समान शिक्षा प्रणाली लागू की जाए। मिथिलांचल में संसाधनों की कोई कमी नहीं,कमी है तो नेतृत्व की। आज वीरेंद्र पासवान उर्फ गुरु जी जिस मजबूती से दलित एवं पासवान समाज की आवाज उठा रहे हैं,वह गर्व की बात है। वहीं बहादुरपुर विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार पासवान उर्फ गुरु जी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 2016 में दलित छात्रों की पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना बंद कर दी,जिससे लाखों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। इसके अलावा पासवान समाज की चौकीदार जैसी पारंपरिक नौकरियां भी खत्म कर दी गईं। सरकार ने समाज में जातीय भेदभाव बढ़ाया है और पासवान समाज को बार-बार अपमानित करने का काम किया है। अब समय आ गया है कि पासवान समाज अपने मान,सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए एकजुट होकर मजबूत आवाज उठाए। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं,बल्कि सामाजिक न्याय और सम्मान की पुनर्स्थापना की लड़ाई है। प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को गुरु जी अपने समर्थकों के साथ सैकड़ो मोटरसाइकिल के साथ रोड शो किया।