अन्य

जिला के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी

 

 

दरभंगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दरभंगा जिला के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को बिहार विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदान और 14 नवंबर को मतगणना निर्धारित है। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दो पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। बहेड़ी के पंचायत सचिव पवन कुमार पासवान,सदर के पंचायत सचिव विष्णुदेव पासवान पर कार्रवाई की गई है,दोनों कर्त्तव्य में लारपरवाही पाये गये। गौरतलब है 1 नवंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के क्रम में 83 दरभंगा विधानसभा अंतर्गत मब्बी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बने चेक पाेस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, विष्णुदेव पासवान, पंचायत सचिव सदर प्रखंड बैठे हुए पाये गये थे। वाहनों की जांच नहीं की जा रही थी,जबकि स्टैटिक निगरानी दल को आवागमन करनेवाले संदिग्ध वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन उन्होंने लापरवाही किया है। अत एव बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रा एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम 9 (1)(क) के तहत श्री पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इस अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड कार्यालय कुशेश्वरस्थान पूर्वी निर्धारित किया गया है। दूसरे मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बहेड़ी के पंचायत सचिव पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की है, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 84-हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बहेड़ी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित कर दिया है। 84-हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बहेड़ी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रतिवेदित करते हुए बताया। श्री पासवान को बहेड़ी हथौड़ी एसएसटी चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त किए गए वे लगातार अनुपस्थित थे। बिहार विधान सभा निर्वाचन-2025 पर दरभंगा जिला अंतर्गत सभी दस विधानसभा इस तरह से है। 78-कुशेश्वरस्थान, 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा, 84-हायाघाट, 85-बहादुरपुर, 86-केवटी, 87-जाले, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 06 नवम्बर 2025 को मतदान होना है। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर मतदान केन्द्र की तैयारी एवं मतदान संपन्न कराने हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के तहत प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग करते हुए, कौशल कुमार, भा.प्र.से. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, जिला के सभी दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 78-कुशेश्वरस्थान, 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण,83-दरभंगा, 84-हायाघाट, 85-बहादुरपुर, 86-केवटी एवं 87-जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र से संबंधित संपूर्ण भवन एवं परिसर को 3 नवम्बर से 6 नवम्बर तक अधिग्रहण करता हूँ। मतदान केन्द्र भवन से संबंधित प्रभारी पदाधिकारी/ कार्यालय प्रधान को निदेश है मतदान केन्द्र की तैयारी एवं मतदान संपन्न कराने हेतु उपरोक्त अंकित अवधि के लिए मतदान केन्द्र भवन एवं परिसर को निर्वाचन कार्य हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *