
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 वर्षों में विकास के कई काम किए हैं, उन्होंने विकास सभी जाति धर्म के लिए एक समान किया है : अशरफ अंसारी
2005 से पहले सड़क में गड्डा नहीं बल्कि गड्डे में सड़क हुआ करती थी : नजीर अहमद अंसारी
दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी दरभंगा के कई विधानसभा क्षेत्र का दौड़ा कर एनडीए उम्मीदवारो के पक्ष में लोगो से कर रहे जनसंपर्क। प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी के लिखित में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा चलाए जा रहे इस जनसंपर्क टीम मे जदयू प्रदेश मीडिया प्रभारी, तौकीर अहमद अंसारी,सचिव मुस्तफा मंसूरी, अध्यक्ष,इंजीनियर रिजवान,आफताब राईन शामिल है। जदयू अल्पसंख्यक का प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी के नेतृत्व में चल रही जनसंपर्क टीम जो पटना से होते हुए जिला आरा,समस्तीपुर, जहानाबाद रविवार को दरभंगा पहुंची। दरभंगा के चार विधानसभा क्षेत्रो में दरभंगा नगर, दरभंगा ग्रामीण, बहादुरपुर,बेनीपुर, एवं कुशेश्वरस्थान प्रखंड का दौरा टीम के द्वारा किया जा रहा है। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, अशरफ अंसारी ने बताया हम लगातार एनडीए उम्मीदवारों के लिए लोगों से डोर टू डोर मिलकर नीतीश कुमार के 20 वर्षों के किए गए विकास के कार्यकाल के बारे में बता रहे हैं जो काम नीतीश कुमार ने किया है उसकी मजदूरी उन्हें मिलनी चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री,नीतीश कुमार विकास के कार्य एक समान सभी जाति धर्म के लिए किया गया है। वह हमेशा से भी ज्यादा धर्म को साथ लेकर चलते रहे हैं उनसे बड़ा सेकुलर बिहार में अब तक कोई नहीं हुआ। कई ऐसे काम है जो नीतीश कुमार ने किए हैं और आज बिहार के लोग अपने बिहारी होने पर गर्व महसूस करते हैं। मेट्रो,मरीन ड्राइव, पुल पुलिया,बड़ी संख्या में कब्रिस्तानों की घेराबंदी,शिक्षा स्वास्थ्य में सुधार लाया गया। उन्होंने कहा जितना कम अल्पसंख्यकों के लिए नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है उतना काम आज तक किसी मुख्यमंत्री द्वारा नहीं किया गया। महिलाओं बुजुर्गों के लिए भी काम किया गया पेंशन 400 से 1100 किया गया, 125 यूनिट बिजली फ्री दे जा रही है जिसके बाद कहीं ऐसे परिवार है जिन्हें 0 बिल आ रहा है। जीविका डॉन के लिए काम किया जा रहा है, महिलाओं का ₹10000 रोजगार के लिए दिया गया।
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य,नजीर अहमद अंसारी ने जनसंपर्क में जाने से पहले कहा की पहले 2005 से पहले तक गड्ढे में सड़क हुआ करती थ। जो काम नीतीश कुमार ने किया है उसकी मजदूरी देने का वकत आ गया है। उन्होंने कहा बिहार की व्यवस्था बहुत लाचार थी 2005 से पहले बिहार में सड़क में गड्ढा ही गड्ढा होते थे। जिसे बदलने वाले नीतीश कुमार ही एक ऐसे नेता है। और बिहार को विकास के रास्ते पर लाकर बिहार को देश के पटल पर लाने का काम किया गया। अल्पसंख्यक के लिए भी बहुत काम किए गए 12 हजार से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी, अल्पसंख्यक छात्रावासों का निर्माण कराया गया। मौके पर जदयू प्रदेश मीडिया प्रभारी, तौकीर अहमद अंसारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मो इफ्तेखार उर्फ़ गुलजार,मो नूर आलम,मो फुल, अधिवक्ता मसरूर हसन,मो फिरोज सहित अन्य मौजूद थे।