बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हुई दुलारचंद की हत्या के आरोप में बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस ने शनिवार देर रात उनकी गिरफ़्तारी की है.इस गिरफ़्तारी के संबंध में तारतर गांव के दो पक्षों का काफ़िला आ रहा था.दोनों के बीच झड़प हुई “”घटनास्थल की जांच के सिलसिले में गवाहों के बयान लिए गए और घटनास्थल से जो वीडियो फुटेज मिले, उसकी जांच की गई. इस मामले में जो सबूत मिले हैं उसके आधार पर अनंत सिंह को बाढ़ इलाक़े के बेढना गांव से गिरफ़्तार किया गया है.”जांच में पता चला है कि जिस वक़्त ये घटना हुई, उस वक़्त अनंत सिंह घटनास्थल पर मौजूद थे, जो इस हत्या के मुख्य अभियुक्त भी हैं. उनके अलावा मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम नाम के दो अन्य लोगों को भी गिरफ़्तार किया गया है. ये दोनों भी घटनास्थल पर मौजूद थे.”दुलारचंद की हत्या 30 अक्तूबर को हुई थी, जिसके बाद पूरे इलाक़े में तनाव फैला हुआ था.इस हत्या के ख़िलाफ़ घोसवरी थाने में अनंत सिंह समेत पांच लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई थी.मोकामा सीट पटना ज़िले की 14 विधानसभा सीटों में से एक है और इसे अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है.जेडीयू ने जेडीयू ने अनंत सिंह को मोकामा से उम्मीदवार बनाया है तो आरजेडी ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया है. जनसुराज ने इस सीट से पीयूष प्रियदर्शी को अपना उम्मीदवार बनाया है.दुलारचंद यादव, जनसुराज पार्टी के पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे.
क्या है पूरा मामला :गंगा के दक्षिणी छोर पर बसे पटना ज़िले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है मोकामा विधानसभा सीट.जेडीयू ने उन्हें मोकामा से उम्मीदवार बनाया है तो आरजेडी ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया है. जनसुराज ने इस सीट से पीयूष प्रियदर्शी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
दुलारचंद यादव जनसुराज के पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. 30 अक्तूबर की दोपहर तकरीबन तीन बजे तारतर गांव और बसावनचक नाम की जगह के बीच जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के काफ़िले और पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच झड़प हुई.साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि अनंत सिंह के काफ़िले पर हमला हुआ है. अनंत सिंह के काफ़िले के पास पहुंचने पर ये सूचना मिली कि जनसुराज के समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया है.”वहां पहुंचने पर देखने को मिला दो-तीन चार चक्का वाहनों का शीशा टूटा हुआ था और एक व्यक्ति का शव वाहन में था. इस व्यक्ति की पहचान दुलारचंद यादव के तौर पर की गई है.”घटना स्थल की जांच कर रही है. मृतक की मौत संदेहास्पद है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी कैमरा फ़ुटेज, अनुसंधान में एकत्रित साक्ष्य के विश्लेषण के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा.”इस मामले में घोसवरी थाने में अनंत सिंह सहित पांच पर नामज़द एफ़आईआर दर्ज हुई है.
