साहित्य

कौन कौन सी चीजें तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पास रखने से घर में आर्थिक तंगी होती है

Tulsi Vivah 2025: इस बार तुलसी विवाह दो नवंबर को मनाया जाएगा. हर साल ये पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु का के शालीग्राम स्वरूप का (वृंदा से) माता तुलसी से विवाह कराया जाता है.मान्यता है कि तुलसी विवाह करवाने वाले लोगों के सारे दुख दूर हो जाते हैं. घर में खुशहाली आती है. हिंदू धर्म शास्त्रों में तुलसी का बहुत विशेष महत्व माना गया है.मान्यताओं के अनुुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाने से सकारात्मकता आती है और नकारात्मकता उर्जा नष्ट हो जाती है. तुलसी के पौधे को घर में रखना बहुत शुभ होता है, क्योंकि तुलसी माता मां लक्ष्मी का ही स्वरूप मानी जाती हैं. तुलसी का पौधा घर के लोगों की रक्षा करता है और उनको हर समस्या से बचाता है. तुलसी विवाह के दिन वास्तु से संबंधित बातों का बहुत विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं कि तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पास किन चीजों को नहीं रखना चाहिए?

तुलसी के पास न रखें जूते-चप्पल :वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पास जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. घर में आर्थिक समास्याएं आने लगती हैं. तुलसी के पास जूते-चप्पल रखने से उसकी पवित्रता भंग होती है, इसलिए तुलसी का पौधा सदा स्वच्छ और पवित्र स्थान पर ही रखना चाहिए.

झाड़ू पास न रखें :तुलसी के पास झाड़ू नहीं रखना चाहिए. झाड़ू घर से गंदगी निकालने के लिए उपयोग की जाती है. इसे तुलसी के पौधे के पास रखने से माता का अपमान होता है. इससे घर में पौसों से जुड़ी परेशानियां होने लगती हैं.

शिवलिंग पास न रखें :तुलसी का पौधा और शिवलिंग कभी एक साथ नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से पूजा में दोष लगता है. तुलसी और शिवलिंग को इसलिए एक साथ नहीं पूजा जाता क्योंकि महादेव ने तुलसी माता के पति शंखचुड़ का वध किया था

कांटेदार पौधे पास न रखें :तुलसी के पास कांटेदार पौधे नहीं लगाने या रखने चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में गरीबी आती है. घर के लोगों में तनाव और कलह बढ़ती है.

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *