स्थानीय

दरभंगा : राजद का सदस्यता अभियान केवटी से शुरू

दरभंगा (नासिर हुसैन) । राष्ट्रीय जनता दल द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान का शुभारम्भ केवटी विधानसभा क्षेत्र से किया गया। राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान समारोह शुरू हुआ।

 

मौके पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा कि आज केवटी विधानसभा से शुरुआत हुई है। वह इसी तरह दरभंगा के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में अभियान चलाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सवाल किया कि दरभंगा एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण अभी तक क्यों नहीं शुरू हुआ। पर्व-त्योहार का समय आया, दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई का किराया बीस हजार, पच्चीस हजार रुपए तक चला जाता है। दरभंगा से अभी तक दूसरे एयरलाइंस को क्यों नहीं इजाजत दी जा रही है, इसका मतलब कहीं-न-कहीं करप्शन का मामला बनता है। उन्होंने दरभंगा एम्स का निर्माण अभी तक शुरू नहीं होने पर भी नाराजगी जताई।

 

केवटी के पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी ने कहा कि सदस्यता अभियान को मिशन मूड में लेना है और वह स्वयं केवटी विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत और गांव घूमकर सदस्यता अभियान को सफल बनाने का काम करेंगे और रूठे एवं न‌ए साथियों को पार्टी का सदस्य बनाकर जोड़ने का काम करेंगे।

 

कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, केवटी प्रखंड अध्यक्ष रामदेव यादव, सिंहवारा प्रखंड अध्यक्ष मो बासित, राजकिशोर यादव, कुंवर राय, अब्दुल मन्नान अंसारी, राशिद जमाल, कलीमुद्दीन राही, राजीव कुशवाहा, रामचन्द्र यादव, कैसर खान, अरुण सिंह, कुमार गौरव, अमरेश यादव, सुबंश यादव, प्रदीप कुमार पंकज, बदरे आलम, भजन यादव, नरेश सहनी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *