डेस्क :बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सियासी पार्टियां अपना-अपना ‘वोट गणित’ सेट करने में जुटी हैं। विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दलों के मोर्चे पर दुंदिभि बज चुकी है। वहीं विपक्ष अलग-अलग मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतर रही है। जहां एक ओर तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले SIR के मुद्दे पर हमलावर होते नजर आए, तो वहीं अब दूसरे मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियों में जुटे हैं।
