प्रादेशिक

दरभंगा : सीएम नीतीश ने 2000 करोड़ रु. की 180 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

दरभंगा (नासिर हुसैन)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में आज दरभंगा पहुंचकर वृहद आश्रय गृह व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने जीविका दीदियों एवं टोला सेवकों के साथ मुलाकात भी की. यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, विजय चौधरी, संजय झा सहित कई अन्य मंत्री व नेता भी थे. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखने आए लोगों में 2 हजार करोड़ से अधिक की राशि जिला को मिलने पर काफी खुशी देखी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष हेलीकॉप्टर से सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी पहुंचकर वृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण कर प्रगति यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने सिमरी के चंदसार में मत्स्य विपणन कीट तथा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से मुलाकात कर, पंचायत सरकार भवन परिसर में सात निश्चय संबंधी विभिन्न योजनाओं का अवलोकन एवं निरीक्षण किया. वहीं, सीएम ने मध्य विद्यालय सिमरी स्थित केजीबीवी के भवन का लोकार्पण कर पोषण वाटिका का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सिमरी हाई स्कूल के परिसर में विभागीय योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास व उद्घाटन कर विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर जीविका दीदी, टोला सेवक, विकास मित्र आदि से मुलाकात की. वहीं, सीएम ने 12 बजे दरभंगा में बस पड़ाव स्थल को अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय बस पड़ाव स्थल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने हराही तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया. शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दोनार चौक का अवलोकन कर उन्होंने कर्पूरी चौक पर जाम की समस्या को लेकर डिजाइन का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने एसएसपी कार्यालय के नए भवन का लोकार्पण कर 2 बजे जिला स्तरीय समीक्षातात्मक बैठक में भाग लिया और इसके बाद वह दरभंगा से प्रस्थान कर गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *