डेस्क :पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उचित सम्मान नहीं दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच सीधी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है। पप्पू यादव ने एएनआई से कहा कि एनडीए नीतीश कुमार को उचित सम्मान नहीं दे रहा है… लोग इस बिहार चुनाव को प्रधानमंत्री मोदी बनाम राहुल गांधी के रूप में देख रहे हैं और इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन को फायदा होगा… मैं कांग्रेस की विचारधारा के साथ खड़ा हूँ।
