Bihar Election 2025: बिहार में सहरसा सीट से चुनाव लड़ रहे महागठबंधन के उम्मीदवार और इंडियन इनक्लूसिव पार्टी (IIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता आजकल एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं.उन्होंने एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिससे इलाके में बवाल मच गया है. आईपी गुप्ता ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा में एक भड़काऊ भाषण दिया. यह भाषण अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आईपी गुप्ता ने क्या विवादित बयान दिया?आईपी गुप्ता ने अपने भाषण में अलग-अलग जातियों की बात करते हुए कहा कि अगर यादव या कोई और समुदाय उन्हें लाठी मारे तो उसका जवाब गला में दांत फंसा कर मार देना चाहिए. उनका यह बयान सीधे तौर पर हिंसा करने के लिए उकसा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच में इस तरह के बयान से सहरसा का माहौल गरम हो गया है.
जांच और कार्रवाई की मांग आम लोगों और विपक्ष ने इस बयान पर कड़ी निंदा की है. उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग से तुरंत इस मामले की जांच करने और आईपी गुप्ता के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई है. कुछ समर्थकों ने भले ही इसे उत्साह बढ़ाने वाला भाषण बताकर बचाव की कोशिश की हो, लेकिन इसकी शब्दावली स्पष्ट रूप से हिंसा का आह्वान कर रही है.इस बड़े विवाद के बावजूद, अभी तक आईपी गुप्ता या उनकी पार्टी ने अपने बयान पर कोई सफाई नहीं दी है. उनकी चुप्पी से लोगों का गुस्सा और भी बढ़ रहा है. प्रशासन पर अब यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वह जल्द से जल्द हालात को काबू करे और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाए रखे.