अन्य

Bihar news :नवादा में कार्यरत पुलिस जवान ने की खुदकुशी, कमरे से सुसाइड नोट बरामद, इन अधिकारियों पर लगाया आरोप

बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान का शव नवादा नगर थाना क्षेत्र के नरेंद्र नगर सेक्टर ए स्थित उसके किराए के मकान में फंदे से लटका मिला।मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। वह 2021 बैच का सिपाही था और नवादा पुलिस लाइन में कार्यरत था। जानकारी अनुसार सुबह अमित के मित्रों ने उसका शव कमरे में फंदे से देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही नवादा एसपी अभिनव धीमान, सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर सहित हिसुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें अमित ने दो अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में कहा गया है कि छुट्टी निर्गत होने के बावजूद उसे छुट्टी नहीं दी जा रही थी। एक सप्ताह से अधिक समय से उसकी छुट्टी स्वीकृत थी, लेकिन अधिकारी उसे कई दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे और उससे निजी काम भी करवाते थे।अमित के साथी सिपाहियों ने भी पुलिस के वरीय अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और जातिवाद के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अमित कई दिनों से छुट्टी के लिए अधिकारियों से अनुरोध कर रहा था, लेकिन उसे टाल दिया जा रहा था। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।नवादा एसपी अभिनव धीमान ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शुरुआती जांच में बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में अमित की शादी हुई थी और उसकी कुछ निजी समस्याएं भी चल रही थीं। एसपी ने कहा कि यदि जांच में कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है और पूरे मामले की जांच नवादा पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *